Highlights

सागर

लापता बच्ची का दो टुकड़ों में मिला कंकाल

  • 10 Jul 2021

सागर। जिले के केसली थाना क्षेत्र के निवारी खुर्द गांव से लापता 7 साल की बच्ची का शुक्रवार को कंकाल मिला है। कंकाल दो टुकड़ों में बरामद किया गया है। शव पर मिले कपड़ों से परिवार वालों ने नाबालिग की पहचान की है। बच्ची की हत्या कर शव को बोरी रखकर जमीन में गाड़ा गया था। लेकिन जानवरों ने शव निकाल लिया था। शरीर का निचला हिस्सा अलग और ऊपरी हिस्सा कंकाल के रूप में अलग जगह पर मिला है। बच्ची 7 दिन पहले लापता हुई थी। बच्ची से ज्यादती की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। गांव के कुछ संदेहियों को पकड़ा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
सूचना के अनुसार निवारी खुर्द गांव की रहने वाली 7 साल की बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को बुधवार को दी गई। जबकि बच्ची 5-6 दिन से लापता थी। सूचना पर पुलिस ने तलाश की तो गांव के पास ही उसका कंकाल मिला। जानवरों ने गड्ढे में बोरी में बंद शव को खींच लिया था। शरीर का आधा हिस्सा कुछ दूरी पर झाडिय़ों में मिला। कपड़े, चप्पल आदि सामान से उसकी शिनाख्त की गई। बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने मृतका के परिवार के सदस्यों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।