Highlights

इंदौर

लापता महिला का शव कुएं में मिला

  • 28 Feb 2022

दूध कारोबारी की पत्नी की मौत में मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप
इंदौर। तीन दिन से लापता दूध कारोबारी की पत्नी का शव रविवार को कुएं में पड़ा मिला। मामले में महिला के मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
देपालपुर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बेगन्दा में चौधरी परिवार द्वारा दूध का कारोबार किया जाता है। इस परिवार की बहू वर्षा पति मोहित (20) 25 फरवरी को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी पति मोहित ने इसकी रिपोर्ट देपालपुर थाने में दर्ज करवाई थी। परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटे थे, इसी बीच रविवार को दोपहर करीब 2 बजे डायल हंड्रेड पर सूचना मिली थी कि बेगन्दा से एकतासा गांव जाने वाले मार्ग पर पुलिया के पास कुएं के पानी में किसी का शव पड़ा हुआ है। पुलिस को जानकारी मिलते ही देपालपुर थाना प्रभारी श्रीमती मीना कर्णावत, उप निरीक्षक हरेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक दीपक राठौर, आसूचना एवं सुरक्षा इंचार्ज राजपाल गुर्जर दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां शव को संदिग्ध हालत में देखते हुए तत्काल एफएलसी टीम को बुलाई गई। शव को कुएँ से बाहर निकालने के बाद गांववालों ने शव की पहचान की, इसके बाद परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देपालपुर लाया गया। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वर्षा के मायके वालों का आरोप है कि उसे ससुराल वालों ने मार डाला। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं मृतका के मायके वालों द्वारा लगाए आरोप के बिंदु पर भी जांच की जा रही है।