ग्वालियर। बिरला नगर रेलवे स्टेशन और कांचमिल की सीमेंट फैक्ट्री के बीच स्थित झाडिय़ों में बुधवार शाम स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में आधार कार्ड पड़े मिले हैं। इन्हें यहां कोई लापरवाहीपूर्वक फेंक गया है, या फिर इनका दुरुपयोग हुआ है। इसका पता जांच के बाद ही चलेगा। लेकिन जिस तरह यह आधार कार्ड मिले हैं, उससे लोगों की निजता पर खतरा जरूर बढ़ गया है।
इतने संवेदनशील दस्तावेज का इस तरह मिलना कई सवाल भी खड़े कर रहा है। उधर स्थानीय लोगों ने आधार कार्ड में अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल कर संबंधित लोगों को सूचना देकर बताया कि आपका आधार कार्ड इस तरह झाडिय़ों में मिला है। सूचना मिलते ही कई लोग मौके पर पहुंचे और अपना आधार कार्ड लेकर रवाना हो गए। वहीं देर शाम मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मामले में सीएसपी रवि भदौरिया ने कहा कि पूरा मामला क्या है, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। उधर ई-गवर्नेंस के प्रबंधक आशीष जैन का कहना है कि इस तरह आधार कार्ड मिलना चिंता का विषय है। पूरा मामला क्या है यह पता करना पड़ेगा। वैसे इतनी बड़ी संख्या में आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस से ही निकलते हैं, क्योंकि बनने के बाद आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी पोस्ट ऑफिस आती है। यहां से संबंधित व्यक्ति को भेजी जाती है।
बेटी का आधार कार्ड मेरेे पास है, फिर यह कहां से आया?
हजीरा क्षेत्र में रहने वाले देवेंद्र राजपूत की बेटी का आधार कार्ड भी मिला है। जब उन्हें स्थानीय लोगों से इसकी जानकारी मिली तो वह सीधे वहां पहुंचे। देवेंद्र ने बताया कि उनकी बेटी का ओरिजनल आधार कार्ड तो उनके पास है। उन्होंने इसमें किसी भी तरह का सुधार भी नहीं करवाया। अगर करवाया होता तो फिर दूसरा कार्ड आता। ऐसे में यह कार्ड कहां से निकला है। इसको लेकर उन्होंने दुरुपयोग की आशंका जताई है।
ग्वालियर
लापरवाही या दुरुपयोग, रेल पटरी के किनारे कांचमिल की झाडिय़ों में मिले सैकड़ों आधार कार्ड
- 13 Oct 2022