Highlights

व्यक्तित्व विशेष

लेफ़्टिनेंट कर्नल ए. बी. तारापोरे

  • 16 Sep 2022

(जन्म: 18 अगस्त, 1923 - मृत्यु:16 सितम्बर, 1965) 
परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक हैं। इन्हें यह सम्मान सन 1965 में मरणोपरांत मिला। इनका पूरा नाम 'अर्देशिर बर्जारी तारापोरे' है और इनके साथी इन्हें आदी कहकर पुकारते थे। अर्देशिर तारापोरे का जन्म 18 अगस्त 1923 को बम्बई (अब मुम्बई), महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पुरखों का सम्बन्ध छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना से था जिन्हें वीरता के पुरस्कार स्वरूप 100 गाँव दिए गए थे। उनमें एक मुख्य गाँव का नाम तारा पोर था। इसलिए यह लोग तारापोरे कहलाए। बहादुरी की विरासत लेकर जन्मे तारापोरे की प्रारम्भिक शिक्षा सरदार दस्तूर व्वायज़ स्कूल पूना में हुई, जहाँ से उन्होंने 1940 में मैट्रिक पास किया। उसके बाद उन्होंने फौज में दाखिला लिया। उनका सैन्य प्रशिक्षण ऑफिसर ट्रेनिंग स्कूल गोलकुंडा में पूरा हुआ, और वहाँ से यह बैंगलोर भेज दिए गए। उन्हें 1 जनवरी 1942 को बतौर कमीशंड ऑफिसर 7वीं हैदराबाद इंफेंटरी में नियुक्त किया गया। आदी ने यह नियुक्ति स्वीकार तो कर ली लेकिन उनका मन बख्तरबंद रेजिमेंट में जाने का था, जिसमें टैंक द्वारा युद्ध लड़ा जाता है। वह उसमें पहुँचे भी लेकिन कैसे, यह प्रसंग भी रोचक है।