नोएडा। नोएडा सेक्टर-108 स्थित पार्क्स लॉरेट सोसाइटी में कथित तौर पर लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने के विवाद में एक रिटायर्ड आईएसएस अधिकारी ने महिला को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, एक अन्य वीडिया में महिला का पति भी पूर्व अधिकारी से मारपीट करता दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार, 49 सेकेंड के एक वायरल वीडियो में कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने की बात पर एक महिला और रिटायर्ड आईएसएस अधिकारी लिफ्ट के अंदर ही आपस में एक दूसरे से बहस करते दिख रहे हैं। वीडियो में एक लड़की भी कुत्ते को ले जाती दिख रही है। कथित तौर पर अधिकारी जब उसका वीडियो बनाने के लिए अपना मोबाइल फोन निकालता हैं तो महिला उस अधिकारी का मोबाइल फोन छीनकर लिफ्ट से बाहर फेंक देती है। इसके बाद वह अधिकारी भी महिला को थप्पड़ मार देता है। इतना ही नहीं, लिफ्ट के बाहर निकलने पर भी महिला और अधिकारी के बीच हाथापाई होती दिख रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान