Highlights

इंदौर

लिफ्ट ली और रुपए निकालकर भाग निकला

  • 12 Jan 2024

इंदौर। संयोगितागंज में लिफ्ट के बहाने एक बदमाश ने कोरियर कर्मचारी के बैक से 60 हजार रुपए निकाल लिये। जब कर्मचारी ने बाद में बैग चेक किया तो उसमें रुपए नही मिले। पुलिस ने इसके बाद केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक हंसराज सिद्व निवासी मल्हार पल्टन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। हंसराज ने बताया कि वह ऑफिस के काम से निकला। इस दौरान जगन्नाथ धर्मशाला के नजदीक उसे एक लडक़ा मिला। उसने कुछ दूरी पर छोडऩे की बात कही। उसे मोपेड पर बैठाकर आगे की तरफ ले गया तो उसने मोपेड रोकने के लिये कहा। जब हंसराज ने मोपेड रोकी तो युवक उतर गया। हंसराज वापस ऑफिस पहुंचा तो उसके बैग में 60 हजार रुपए नही मिले। इसके बाद वह थाने आया। पुलिस ने मामले में आसपास के फुटेज चेक किये। जिसमें हंसराज के पीछे बैठा युवक दिखाई दे रहा है।
हंसराज ने बताया कि वह घर से रुपए लेकर निकला, मुराई मोहल्ला पर होकर उसे तिलक नगर में साड़ी वाले को पेंमेट करना था। लेकिन रास्ते में उसके साथ वारदात हो गई। उसने ऑफिस में रुपए चेक किये तो बैग में नही थे। फिर मालिक को पूरी जानकारी दी। वह हंसराज को अपने साथ थाने लेकर आए।