इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक प्रापर्टी कारोबारी को परिचितों पर विश्वास करना महंगा पड़ गया। उन्हें सड़क किनारे खड़ा देख कारोबारी ने उन्हें लिफ्ट दे दी। लिफ्ट लेकर कार में बैठे युवकों ने कार में रखे नकदी और प्रापर्टी से भरा बैग चुरा लिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मात्र तीन घंटों में आरोपियों को गिरफ्त में लिया और नकदी सहित दस्तावेज बरामद कर लिए।
पुलिस ने बताया कि फरियादी विकास परमार निवासी असरावद खुर्द ने बताया कि वह प्रापर्टी कारोबारी है। गुरुवार को वह तेजाजी नगर चौराहे से गुजर रहा था। तभी जीतू और गोपाल ने हाथ देकर रोका और लिफ्ट मांगी। परिचित होने के कारण विकास ने दोनो को कार में बैठा लिया। विकास शाम को घर पहुंचा कार में रखे सवा लाख रुपए और दस्तावेजों का बैग गायब मिला। इस पर उसने जीतू गिरी और गोपाल से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इस पर वह पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस व्दारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तुंरत संदिग्धो की धरपकड़ करवाए। थाने पर पूछताछ करने पर आरोपियान जीतू चौहान (20) व गोपाल चौहान (18) दोनों निवासी अनुराधा नगर ने बताया कि उन्होंने विकास परमार को चकमा देकर कार में रखा बैग मय मश्रुका चुरा लिया था। दोनों ने नकदी में से करीब 11 हजार रुपए खर्च कर दिए, जबकि शेष राशि जीतू के घर होना बताया। पुलिस ने तत्काल जीतू के घर से शेष एक लाख 14 हजार रुपए और प्रापर्टी के दस्तावेज जब्त कर लिए। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही हैं ।
इंदौर
लिफ्ट लेकर कार से नगदी व दस्तावेजों का बैग चुराने वाले गिरफ्त में, प्रापर्टी कारोबारी को परिचितों पर विश्वास करना महंगा पड़ा
- 04 Sep 2021