रतलाम। लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार रेलवे बोर्ड ने लेखा विभाग के ग्रेड-पे 4800 में कार्यरत लेखा सुपरवाइजर के ग्रेड पे 5400 में पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे मंडल के 200 सहित भारतीय रेलवे के पांच हजार सीनियर सेक्शन ऑफिसर अकाउंट, सीनियर ट्रैवलिंग इंस्पेक्टर अकाउंट, सीनियर इंस्पेक्टर ऑफ अकाउंट को फायदा मिलेगा।
ऑल इंडिया रेलवे अकाउंट स्टाफ एसोसिएशन के सेक्रेटरी कम्युनिकेशन प्रकाश व्यास ने आदेश 1 जनवरी 2016 से लागू होगा। इसके लिए एसोसिएशन कई सालों से लड़ाई लड़ रही थी। इसे लेकर सोमवार को एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग भी हुई।
इसमें पदाधिकारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कार्यरत और सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के महंगाई भत्ता व राहत के भुगतान के लिए मांग तथा कोरोना महामारी के दौरान दिवंगत हुए लेखा कर्मियों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति, फैमिली पेंशन और अन्य भुगतान के लिए मांग पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।
साथ ही सालाना सदस्यता शुल्क एसोसिएशन के खाते में ऑनलाइन जमा कराने का फैसला हुआ। वर्चुअल मीटिंग में एसोसिएशन अध्यक्ष रेजी जॉर्ज (चेन्नई), अध्यक्ष पार्थो भट्टाचार्य (कोलकाता), सेक्रेट्री फाइनेंस निर्मल एच. देव, मीटिंग कोऑर्डिनेटर चंद्रशेखर, सहायक महामंत्री ज्ञानप्रकाशसिंह सिसोदिया, कुमार त्रिपाठी आदि शामिल हुए।
रतलाम
लंबी लड़ाई के बाद रेलवे बोर्ड ने जारी किए लेखा विभाग के 5400 ग्रेड-पे पदोन्नति आदेश
- 22 Jun 2021