देपालपुर जिला इंदौर, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा आदर्श ग्राम लिंबोदापार में शिक्षक सम्मान एवं नशा मुक्ति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण जनों ने भागीदारी की इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक सुरेशचंद्र यादव सामाजिक न्याय विभाग से नेहा वर्मा, ग्राम पंचायत लिम्बोदापार के सरपंच हरिराम चौहान उप सरपंच गजेंद्रसिंह सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने ग्राम के ही प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सम्मान किया एवं उनके अनुभव को सुना तथा जन अभियान परिषद और ग्राम पंचायत लिम्बोदापार के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें दो ग्रामीणों ने नशा तत्काल छोड़ दिया नेहा वर्मा ने कहा कि नशा हमारे परिवार का नाश करता है। इसलिए हम सब लोगों को संकल्प लेना चाहिए की नशा नहीं करने से हम हमारे परिवार और हमारे स्वास्थ्य दोनों को बचा सकते हैं। विकासखंड समन्वयक सुरेशचन्द्र यादव ने नशा मुक्त भारत कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी उपस्थित ग्रामीण जनों को देते हुए। कहा कि आज हमारी आने वाली पीढ़ी नशे से बर्बाद हो रही है इसको बचाने की पहल भी हम सभी लोगों को करना पड़ेगी अन्यथा हम हमारे स्वास्थ्य और धन दोनों को ही खो देंगे। समय रहते हमें अपने परिवार को बचाना चाहिए। आदर्श ग्राम लिम्बोदापार में स्वैच्छिकता के भाव तथा ग्राम विकास की दृष्टि से काम करने वाली पांच समितियो का गठन किया गया।जिसमें डिजिटल ग्राम समिति, स्वच्छ ग्राम समिति,नशा मुक्त ग्राम समिति, पर्यावरण समिति एवं शासन की योजनाओं की क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया। इस कार्य में ग्राम के लोग जो सामाजिक स्तर पर समाज के बीच में रहकर काम करने वाले लोगों को साथ में लिया। कार्यक्रम का संचालन गोविंद चौहान के द्वारा किया गया इस अवसर पर जन अभियान परिषद के नवांकुर, मेंटर एवं ग्राम के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार उपसरपंच गजेंद्र सिंह सोलंकी ने माना। यह जानकारी सुरेशचंद्र यादव विकासखंड समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद देपालपुर के द्वारा दी गई।
इंदौर
लिम्बोदापार में किया शिक्षकों का सम्मान
- 06 Sep 2024