Highlights

इंदौर

लायंस क्लब डिसेन्ट की झोन अधिकारिक यात्रा सम्पन्न

  • 01 Sep 2023

इंदौर। लायंस क्लब आॅफ इन्दौर डिसेन्ट की झोन चेयरपर्सन झोन-2 ला चेतना लखोटिया द्वारा झोन अधिकारिक यात्रा  रॉक साल्ट रेस्टोरेंट,अनूप नगर मे हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन ला चपला कुमारा भार्गव ने करा ।फेलोशिप मे सभी सदस्यो ने मेहंदी लगवाई और दोपहर का भोजन पारिवारिक वातावरण मे ला चेतना जी के साथ करा । झोन चेयरपर्सन ने क्लब के प्रशासनिक व सेवा गतिवाधि का लेखा जोखा, फोटोशीट स्क्रेप बुक का अवलोकन करा और प्रशंसा की।डिस्ट्रिक्ट,रीजन व झोन द्वारा दिए गए सभी टास्क पूरे करने की भी सराहना की।झोन चेयरपर्सन की उपस्थिति में स्कूल फीस,बैग और म प्र दृष्टिहीन कल्याण संघ मे प्रज्ञा चक्षु बच्चों को राखी बांधी,बाउल और चम्मच भेंट करे और दो सहायिकाओ को सेवा का सम्मान करते हुए साडियाँ देकर सेवा गतिविधि आयोजित हुई।इस अवसर पर ला चपला कुमारा भार्गव,ला कुसुम उपाध्याय,ला अर्चना सिंह तोमर ,ला कुसुम तिवारी ला सुरजीत राजपाल, ला प्रीति जैन,ला नीता पावड़े ला मीता दत्त,ला डा हेमा ढांढ,ला पुष्पा काला ,ला स्मृति जैन ला अनुराधा शर्मा ला सिम्मी इसाजी उपस्थित थे।