Highlights

जयपुर

लॉरेंस गैंग का डर दिखाकर मांगी रंगदारी, सरगना समेत चार बदमाश गिरफ्तार

  • 10 Apr 2023

जयपुर। जयपुर पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश 007 गैंग का सरगना हरेन्द्र उर्फ हरि खुडीवाल, रूपेश कुमार, राजू नोगिया और नीरज गिरी हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम), कैलाश चन्द विश्नोई ने सक्रिय गैंग्स के सदस्यों, हथियारों की नोंक पर इलाकों में दहशत फैलाने और रंगदारी- फिरौती मांगने वालों के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई करने के लिए पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा डूडी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर सुमन चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त, रामगंज जयपुर उत्तर सुनील शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त जयपुर कमिश्नरेट चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की थी।
7 अप्रैल को परिवादी लाल कुमार पुत्र बूचनराय ने पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं 19 ए शंकर कॉलोनी, बास बदनपुरा गलतागेट जयपुर में रहता हूं और दुल्हा हाउस बापू बाजार में मेरी कपड़े की दुकान है। 6।अप्रैल को मैं दूल्हा हाउस बापू बाजार में दुकान पर बैठा था। दोपहर 2:27 बजे मेरे फोन पर मोबाइल नम्बर 9898012699 से फोन आया और मुझसे 2 करोड़ रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने अपने आप को लॉरेंस ग्रुप का व्यक्ति बताया। इस पर मैंने फोन काट दिया और मैं अपने निवास स्थान- शंकर कॉलोनी, बास बदनपुरा पर आ गया। तब रात में मोबाइल नम्बर 6367891348 से मेरे मोबाइल फोन पर वाट्सअप नम्बर पर वॉइस कॉल आई, जिसमें मेरे से पैसों की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना की रिपोर्ट पर पुलिस थाना गलतागेट में प्रकरण संख्या 150/ 2023 धारा 384,387, IPC में दर्ज किया गया।
साभार अमर उजाला