इंदौर। सुपर स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुके कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से इंदौर के एक कारोबारी को धमकी मिली है। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया है। कारोबारी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है।
इंदौर के बिचौली हप्सी निवासी कारोबारी क्राइम ब्रांच को बताया कि मुझे किसी ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कॉल किया और वसूली के लिए पैसे मांगे। कहा कि मेरी बात नहीं मानी तो ठीक नहीं होगा। मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना 19 जनवरी की है।
शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने फोन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लॉरेंस फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। पहले भी इंदौर से उसका नाम जुड़ चुका है।
इंदौर
लारेंस विश्नोई बताकर बिजनेसमैन से मांगी रंगदारी
- 24 Jan 2024