Highlights

इंदौर

लालबाग के सामने शराब की दुकान का निगम ने बनाया  चालान

  • 19 May 2023

- कचरा फैलाने के कारण लगाया 20000 का जुर्माना
 इंदौर । इंदौर नगर निगम की टीम के द्वारा लालबाग की शराब की दुकान का चालान बना दिया गया है । इस दुकान के संचालक के द्वारा कचरा फैलाए जाने के कारण उस पर 20000 रु का जुमार्ना लगाया गया है ।
 नगर निगम की ओर से अब 2 माह बाद होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता की स्थिति को एक बार फिर बेहतर करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है । इसके तहत निगम की ओर से अब कचरा फैलाने वाले गंदगी करने वाले लोगों को चेतावनी देने और समझाई देने का काम किया जा रहा है । चेतावनी के बाद भी किन स्थानों पर कचरा एवं गंदगी फैली हुई मिल रही है , वहां पर चालान बनाने की कार्रवाई को भी अंजाम देना शुरू कर दिया गया है ।
दुकान के बाहर  कचरा फैला हुआ था
इस कड़ी में नगर निगम की टीम  को लालबाग की ऐतिहासिक इमारत के ठीक सामने स्थित शराब की दुकान पर पहुंची । दुकान के बाहर शराब पीने वालों के द्वारा रखे गए सामान का कचरा फैला हुआ था । वहां पर बहुत सारी गंदगी भी हो रही थी । एक दुकान के संचालक को 2 दिन पूर्व भी निगम के द्वारा चेतावनी दी गई थी इस चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ है । ऐसी स्थिति में निगम के द्वारा शराब की दुकान का चालान बना दिया गया । दुकान पर मौजूद महेश जैसवाल के नाम पर चालान की रसीद काटी गई और 20000 का जुमार्ना वसूल किया गया । इसके साथ ही निगम के द्वारा चेतावनी दी गई है कि अब भी यदि सुधार नहीं किया गया तो अगली बार चालान बनाया जाएगा उसमें जुमार्ना भारी-भरकम लगाया जाएगा ।
 उद्योगों पर रखेंगे हर दिन नजर
 इसके साथ ही निगम के द्वारा तय किया गया है कि सागर रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में संचालित होने वाले उद्योगों पर हर दिन नजर रखी जाएं । जिस भी उद्योग के द्वारा औद्योगिक जल को व्यवस्थित तरीके से निपटान करने के बजाए निगम की लाइन में डालने का काम किया जाए उन पर कार्रवाई की जाएं । कल भी निगम ने एक उद्योग का चालान बनाकर उस पर 50000 का जुमार्ना लगाया था । अब ऐसी कार्रवाई लगातार की जाएगी ।