इंदौर ।भारतीय मुद्रा व मुद्रिका अकादमी इंदौर द्वारा प्रकाशित शोध पत्रिका द जर्नल ऑफ अकादमी ऑफ इंडियन न्यूमेस्मेटिक एंड सिजिलोग्राफी का विमोचन सांसद शंकर लालवानी ने श्रीमती गीता देवी की विशेष उपस्थिति में किया।
पत्रिका के संपादक और प्राचीन मुद्राओं के शोधकर्ता डा. शशिकांत भट्ट ने बताया कि यह पत्रिका का 33 वाँ अंक है, जो पुरातत्ववेत्ता पद्मश्री डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर पर केंद्रित है।इस पत्रिका में भारत के 15 विद्वानों के शोध परख लेख है। डा.वाकणकर की शैलचित्र व पुरातत्व उत्खनन की विश्व को देन संबंधी शोध लेख प्रकाशित है।जिनमें मुख्य रूप से उत्तर भारत व दक्षिण भारत का शैल चित्रों का तुलनात्मक अध्ययन, शोध संबंधी खोजों के 100 वर्ष, डा. वाकणकर की विश्व दृष्टि,राजस्थान के शैल चित्रों का विवेचन, चतुर्भुजनाथ रॉक का विवेचन,नागदा एवं देवास के पंचमार्ग के सिक्के, अवंति क्षेत्र में भारतीय यूनानी का आगमन,दशपुर के यशोधर्मा का शिलालेख , अलभ्य मुगलकालीन सिक्के ,कृष्ण विलास के शैल चित्र आदि विषय पर लेख है।श्वेत पत्रिका में बहुरंगी छायाचित्र प्रकाशित है। गीता देवी भट्ट ने बताया कि यह शोध पत्रिका वर्षो से प्रकाशित हो रही है।
इंदौर
लालवानी ने किया शोध पत्रिका का विमोचन, पत्रिका में देश के 15 विद्वानों के शोध लेख है
- 15 Jan 2022