Highlights

इंदौर

लिव इन में रहे युवक-युवती में विवाद, युवती ने सिर फोड़ा, युवक ने भी जमकर की मारपीट

  • 28 Aug 2021

इंदौर। बाणगंगा इलाके में सड़क पर ही एक युवक और युवती के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों लिव इन रिलेशन में रहते थे । साल भर से अलग रह रहे थे। कल युवक ने दोबारा साथ में रहने का दबाव बनाया तो विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी राकेश गायकवाड की शिकायत पर ज्योति के खिलाफ जबकि ज्योति की शिकायत पर राकेश के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है । दोनों ही साल भर पहले तक लिव इन रिलेशन में साथ में रहते थे। दोनों ने ही एक दूसरे को छोडऩे का फैसला कर लिया था। कल ज्योति और उसकी बेटी मॉडर्न लेबोरेटरी के पास से गुजर रहे थे तभी राकेश ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। राकेश ज्योति पर दोबारा साथ में रहने का दबाव बना रहा था इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद ऐसा बढ़ा कि आरोपी राकेश ने ज्योति के साथ सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी, ज्योति की बेटी बीचबचाव करने आई तो उसे भी पीटा। इधर जवाब में ज्योति ने राकेश पर पत्थर बरसाए जिससे उसका सिर फूट गया।