Highlights

इंदौर

लावारिस कार से एक लाख दस हजार की शराब जब्त

  • 31 Jul 2024

इंदौर। पीथमपुर थाना क्षेत्र की घाटाबिल्लोद चौकी अंतर्गत इंदौर अहमदाबाद फॉर लेन से मंगलवार रात एक दुर्घटनाग्रस्त कार से एक लाख रुपए से अधिक की शराब जब्त की है। जिसकी कीमत कार सहित करीब 11 लाख बीस हजार रुपए आंकी गई।
प्रधान आरक्षक राहुल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात इंदौर अहमदाबाद फॉर लेन पर जायसवाल ढाबे के सामने पुलिस को एक दुर्घटनाग्रस्त कार पड़ी होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार क्रमांक रूक्क 09 ष्टस् 2321 कार की तलाशी ली। कार से 11 पेटी व 30 क्वाटर अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस कार के नंबर से आरोपी की तलाश में जुट गई है।