दर्जन भर से ज्यादा अपराध, गांजा किंग का दर्जा भी
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद प्रदेश में एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अपराधिक पृवत्ति के लोगों के मकानों व अन्य संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है। गुरुवार को भी प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखते हुए नामी गुंडे राम चौहान के अतिक्रमण वा अवैध निर्माण को नेसनाबूत कर दिया।
एसडीएम अक्षत जैन ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश राम चौहान पिता हंसराज चौहान पर मारपीट,बलवा,अवैध शराब सहित 13 अपराधिक मामले कोतवाली सहित अन्य थानो में दर्ज है। एसडीएम जैन ने बताया कि आरोपी ने दो फर्जी पट्टे बनाकर मकान पर कब्जा कर लिया था। उसे भी मुक्त किया गया। एसडीएम जैन ने कहा कि लगातार गुंडे बदमाशो के अवैध मकानों को चिन्हित कर जमींदोज किया जा रहा। राम चौहान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिस पर उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर पट्टे की भूमि को अपने नाम करवा ली थी। दरअसल अन्य और अवैध मकान को चिन्हित किया जा रहा है।
इंदौर
लिस्टेड बदमाश के रसूख ध्वस्त
- 08 Apr 2022