Highlights

इंदौर

लोहा मंडी, डायमंड कॉलोनी में 350 किलो पॉलीथिन जब्त 50 हजार रु का जुर्माना

  • 08 Jun 2023

इंदौर । शहर में प्रतिबंध होने के बावजूद अमानक स्तर की पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। इसका खुलासा न्यूज टुडे ने है, जिसने लोहा मंडी और डायमंड कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए 350 किलो पॉलिथिन पकड़ी है। इसके साथ ही 50 हजार रुपए का जुमार्ना लगाकर वसूल किया है।
शहर में अमानक पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तुओं की खरीदी-बिक्री व उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। अहमदाबाद और बड़ोदा के आसपास पॉलीथिन सहित सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तुएं बनाती है। इंदौर शहर इनके खपाने के लिए बड़ा शहर है। जानकारी के मुताबिक निगम स्वास्थ्य विभाग के अफसर  लोहामंडी स्थित सुभाष ट्रांसपोर्ट पर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान निगम की टीम के सदस्यों  सीएसआइ मुकेश बिसे, सहायक सीएसआइ पंकज शर्मा, दरोगा कौशल करोसिया को 250 किलो से अधिक अमानत के सिंगल प्लास्टिक स्तर की पॉलिथीन कैरी बैग मिले। उन्होंने ट्रांसपोर्ट सुभाष के जमील खान से 30 हजार का जुमार्ना वसूला।
 इसी तरह सीएसआई कुलदीप बागरी एवं सहायक सीएसआइ राहुल लोट द्वारा डायमंड कॉलोनी स्थित डायमंड ट्रेड सेंटर में शूज शॉप पर कार्रवाई करते हुए 100 किलो अमानक पॉलिथीन जब्त की। दुकानदार से 20 हजार का जुमार्ना वसूला गया। इधर निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने शहर में प्रतिबंधित अमानत स्तर की पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण, विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने के निर्देश समस्त स्वास्थ्य अधिकारी और सीएसआई को किया था।