इंदौर। लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों ने आज सुबह हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि इन दिनों किसान बड़ी मात्रा में गेंहू लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। आरोप है कि व्यापारी इन किसानों से कम कीमत पर गेहूं खरीद रहे हैं। इसी से नाराज किसानों ने मंगलवार को हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।
किसानों का आरोप है कि व्यापारी कम कीमत में गेंहू खरीदकर मुनाफा वसूली कर रहे हैं। नीलामी में गेंहू खरीदी करने वाले व्यापारी गेंहू में नमी और कचरा होने की बात कहकर कीमत घटा रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से गेहूं में थोड़ी-बहुत नमी है। इसी को लेकर रेट कम हो रहे हैं।
हंगामा कर रहे किसान सड़क पर लेट गए। बड़ी संख्या में मौजूद किसान भारत माता की जय, जय जवान-जय किसान जैसे नारे लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि एमएसपी से नीचे गेहूं किसी भी कीमत पर नहीं बिकेगा। उन्होंने कहा कि मंडी वाले तानाशाही पर उतारू हैं। लेकिन हम इनकी तानाशाही नहीं चलने देंगे। इधर, हंमामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि मंडीवाले तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। हमारी साल भर की मेहनत को कचरे के भाव खरीदने पर तुले हैं। यह किसानों के साथ अन्याय है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों ने कहा कि 8 बजे से यहां बैठे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
1111111111111
इंदौर
लक्ष्मीबाई मंडी में किसानों का हंगामा, गेंहू खरीदी को लेकर चक्काजाम, मौके पर पहुंची पुलिस
- 28 Mar 2023