लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में रविवार को हुई हिंसा में घायल एक पत्रकार की मौत हो गई। साधना न्यूज़ चैनल के तहसील रिपोर्टर रमन कश्यप (35 वर्ष) की मौत की खाबर आ रही है। उनके पिता रामदुलारे ने पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर उनके शव की पहचान की है। आपको बता दें कि इस हिंसा में चार किसानों की जान चली गई, जिसके बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है।
लखीमपुर हिंसा केस में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाप मामला दर्ज किया गया है। वहीं, किसानों ने आरोपी की गिरफ्तारी होने तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं करने का ऐलान कर दिया है। इस मामले में मंत्री के बेटे सहित14 लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
साभार- लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
लखीमपुर कांड में घायल पत्रकार की मौत
- 04 Oct 2021