लखनऊ। लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में फीनिक्स प्लासियो माल के पास शहीद पथ पर तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार एमबीए छात्र पुरुषार्थ त्रिपाठी (24)को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई और करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। भीड़ शोर मचाती रही लेकिन कार सवार नहीं रुका। कुछ दूर पर उसने कार रोकी और तेजी से बाइक, छात्र को कार से अलग कर भाग निकला। पुरुषार्थ को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत करार दिया गया। पुरुषार्थ ने हेलमेट पहना था, लेकिन वह टूट गया। घर वालों ने तहरीर नहीं दी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
लखनऊ
लखनऊ में एसयूवी ने एमबीए छात्र को मारी टक्कर, चली गई जान
- 06 Oct 2023