Highlights

लखनऊ

लखनऊ में बड़ा हादसा- मकान गिरा, 5 की मौत, कई लोग घायल

  • 16 Sep 2023

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है. आलमबाग के आनंद नगर इलाके में एक पुराना मकान गिर गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आनंद नगर के फतेहअली चौराहे के किनारे वर्षों पुरानी रेलवे कॉलोनी में यह मकान ढह गया जिसमें कई लोगों को जान गंवानी पड़ी. इस हादसे में 3 बच्चों, एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है. मृतकों के नाम सतीश चंद्र (उम्र - 40 साल) सरोजनी देवी (उम्र- 35 साल),  हर्षित (उम्र- 13 साल),  हर्षिता (उम्र - 10 साल) और अंश  (उम्र- 5 साल) हैं.
साभार आज तक