Highlights

इंदौर

लगातार कार्रवाई का भी असर नहीं, फिर रांग पार्क में खड़े दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई

  • 04 Sep 2021

इंदौर। इन दिनों नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा मिलकर ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है, जो गलत जगहों पर अपने वाहन पार्क कर देते हैं। लगातार जारी इस कार्रवाई के बाद भी वाहन चालक नहीं सुधर रहे हैं। शुक्रवार को भी निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई की।
दरअसल शहर की सड़कों को कब्जे और अवैध पार्किंग से मुक्त कराने  के लिए डीआईजी मनीष कपूरिया और निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लगातार कार्रवाई की जा रही है। एएसपी ट्रैफिक अनिल कुमार पाटीदार के अनुसार डीएसपी उमाकान्त चौधरी व उनकी टीम द्वारा विजय नगर में एबी रोड पर व्यवसायिक संस्थान के आसपास मार्ग अवरुद्ध कर गलत पार्किंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की। इसके तहत शुक्रवार को डीएसपी चौधरी, एसआई पंवार सहित 15 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की टीम के द्वारा देवास नाका से लसूडिया एवं विजयनगर से एमआर-9 के बीच 4 क्रेन के द्वारा कई वाहनों को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट में चालानी कार्रवाई की। 22 वाहनों के खिलाफ देवास नाका से लसूडिया रोड पर एवं 35 वाहनों के खिलाफ रघुनाथ पेट्रोल पंप के आसपास कार्रवाई की गई, वहीं 17 चार पहिया वाहन क्रेन के द्वारा उठाए गए। एएसपी के अनुसार सर्विस रोड एवं मुख्य रोड पर कहीं भी बेतरतीब रूप से वाहन पार्क करने के ट्रैफिक में असुविधा होती है, जिसके लिये पुलिस द्वारा लगातार अनाउंसमेंट के जरिए समझाइश देती है। इसके बाद भी मार्ग अवरुद्ध करने वाले वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।