डाटा क्वालिटी में 36 और डाटा क्वांटिटी में 95 अंक हासिल किए, सीसीटीएनएस कार्य मे मिला प्रथम स्थान
गुना। गुना पुलिस को फिर एक बार बडी उपलब्धि मिली है। सीसीटीएनएस की पुलिस मुख्यालय रैंकिग में गुना को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। डाटा क्वालिटी में 55 में से 36 एवं डाटा क्वांटिटी में 100 में से 95 अंक हासिल कर सीसीटीएनएस (क्राईम एंड क्रिमिनल टेकिंग नेटवर्क सिस्टम) कार्य में गुना जिला प्रदेश में प्रथम आया है। स्क्क ने इसे पूरी टीम की उपलब्धि बताया है।
एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि गुना पुलिस जिले में अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिये लगातार प्रयासरत हैं। इसी सिलसिले में सीसीटीएनएस जिसमे अपराध दर्ज करने के साथ ही प्रकरण की संपूर्ण विवेचना की जाती है, इस क्षेत्र में विशेष रुचि लेते हुये जिले मे सीसीटीएनएस (अपराध एवं अपराधियों पर सूचना प्रोद्यौगिकी के माध्यम से नजर रखना) का कार्य कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों को समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते रहे हैं। इसके परिणाम स्वरुप सीसीटीएनएस (क्राइम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम) की पुलिस मुख्यालय की जनवरी महीने की रैकिंग में गुना जिले को पूरे प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
गुना जिला पुलिस द्वारा सीसीटीएनएस कार्य मे डाटा क्वालिटी मे 55 में से 36 अंक एवं डाटा क्वांटिटी में 100 में से 95 अंक सहित कुल 131 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर के सभी जिलों मे पहली रैंक हासिल की गई है। गुना पुलिस के लिये यह मुकाम चौथी बार प्राप्त हुआ है। इससे पहले भी गुना पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में पुलिस के सीसीटीएनएस कार्यों में तीन बार पहला नंबर प्राप्त किया जा चुका है ।
गुना
लगातार चौथी बार गुना पुलिस पहले नंबर पर
- 12 Feb 2022