भोपाल। प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज एक बार फिर से मिलने लगे हैं। इसके चलते जहां शासन-प्रशासन द्वारा एहतियात बरतने के निर्देश जारी करने की बात कही जा रही है, वहीं चौथी लहर का खतरा को देखते हुए अब डर सताने लगा है।
दरअसल 15 दिन में कोरोना के एक्टिव केस 500 प्रतिशत बढ़ गए हैं। 20 अप्रैल को प्रदेश में मात्र 45 एक्टिव केस थे। 5 मई को बढ़कर इनकी संख्या 216 पर पहुंच गई। यानी प्रदेश के 20 जिलों में एक्टिव केसों की संख्या 216 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा 53 केस इंदौर में हैं। दूसरे नंबर पर भोपाल में 42 एक्टिव केस हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक 4250 की जांच रिपोर्ट में 1823 केस वैरिएंट ऑफ कंसर्न के हैं। इसको सबसे खतरनाक माना गया है।
कोरोना का वायरस लगातार स्वरूप बदल रहा है। मप्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन वैरिएंट ने असर दिखाया है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के सैंपल को रेंडम सिलेक्ट कर होल जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। इसके लिए अब तक 4913 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 4250 सैंपल की रिपोर्ट आई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मप्र में भी कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। भोपाल में 42, इंदौर में 53, ग्वालियर में 35, मुरैना में 31, शिवपुरी में 10, टीकमगढ़ में 9, गुना, जबलपुर में 7, दतिया में 4, रायसेन, सागर में तीन-तीन, हरदा, राजगढ़, उज्जैन में दो-दो, बालाघाट, बैतूल, झाबुआ, कटनी, खंडवा और नीमच में एक-एक एक्टिव केस हैं।
भोपाल
लगातार मरीजों के मिलने से सताने लगा डर... कोरोना की चौथी लहर का खतरा!
- 06 May 2022