इंदौर। स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। यह खबर मिलते ही उनकी जन्मस्थली इंदौर में लता दीदी के प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 29 सितंबर 1929 को लता मंगेशकर का जन्म इंदौर के सिख मोहल्ला क्षेत्र में हुआ था। इंदौर जिला अदालत से लगी गली में उनकी नानी का घर था, यहीं से उनकी संगीत शिक्षा भी प्रारंभ हुई थी। इसके बाद उनका परिवार मुंबई में जाकर बस गया। इसी से लगे चौराहे और इस गली का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखने की घोषणा भी की गई है।
इंदौर के राउ में लता मंगेशकर और उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर लता दीनानाथ ग्रामोफोन लाइब्रेरी बनी है। यहां लता मंगेशकर के सभी गीत उपलब्ध है, इनमें 2 हजार गीत ऐसे हैं जो बहुत कम लोगों के पास हैं। इंदौर के सिख मोहल्ला के मकान नंबर 22 में जहां लता मंगेशकर का जन्म हुआ था वहां आज कपड़ों का एक शोरूम हैं। शोरूम के अंदर लता मंगेशकर का म्यूरल लगा है और यहां केवल उन्हीं के गाने बजाए जाते हैं। देश में इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर वन रहने के साथ भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जन्म स्थली के रूप में भी जाना जाता है।
इंदौर
लता मंगेशकर की जन्मस्थली इंदौर में उनके जल्द स्वस्थ होने कामना कर रहे प्रशंसक
- 12 Jan 2022