Highlights

इंदौर

लता मंगेशकर की स्मृति में इंदौर डाक विभाग आयोजित करेगा 12 दिवसीय प्रदर्शनी

  • 22 Feb 2022

इंदौर ।  इंदौर के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल  बृजेश कुमार ने बताया है कि इंदौर में जन्मी स्व. सुश्री लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय डाक विभाग, इंदौर परिक्षैत्र, 22 फरवरी को शाम 4 बजे इंदौर जीपीओ में एक विशेष आवरण आयोजित करेगा। लता जी को आदरांजली स्वरूप इंदौर जीपीओ में एक डाक टिकट प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। स्वरकोकिला लता मंगेशकर संगीत और सिनेमा का पर्याय थीं। इस प्रदर्शनी में लताजी सहित फिल्म जगत की भारतरत्न प्राप्त हस्तियां पंडित रविशंकर, पंडित भीमसेन जोशी, एम.एस. सुब्बलक्ष्मी, सत्यजीत रे, बिस्मिल्लाह खान तथा दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त हस्तियां, संगीतकारों, गायकों, अदाकारों, भारतीय सिनेमा के 75 वर्ष और 100 वर्ष पर डाक विभाग द्वारा जारी विभिन्न डाक टिकट, प्रथम दिवस आवरण और विशेष आवरण प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शनी में लताजी के भाई श्री हृदयनाथ मंगेशकर पर विशेष आवरण, दक्षिण के मशहूर अभिनेता रजनीकांत के मेघदूत पोस्टकार्ड और राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत फिल्मों के कवर, अंतदेर्शीय पत्र, गांधीजी और चार्ली चैपलिन पर जारी प्रथम दिवस आवरण दर्शनीय होगा। डाक टिकिट प्रदर्शनी में श्री एस सी जैन, ी राजेश शाह और  सुरेश भागचंदानी तथा फिलाटेली ब्यूरो इंदौर जीपीओ के प्रदर्श प्रदर्शित किए जायेंगे। प्रदर्शनी को 22 फरवरी से 5 मार्च 2022 तक (रविवार और अवकाश को छोड़कर) कार्यालय समय में देखा जा सकेगा।