Highlights

इंदौर

लता मंगेशकर पर लिफाफा जारी

  • 23 Feb 2022

पद्मभूषण गोकुलोत्सव महाराज ने जारी किया लिफाफा
डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी लगेगी
इंदौर। लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पोस्ट ऑफिस की ओर से पद्मीभूषण गोकुलोत्सव महाराज ने एक विशेष कवर (लिफाफा) रिलीज किया। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल बृजेश कुमार ने बताया कि लता मंगेशकर को आदरांजलि स्वरूप डाक टिकट प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी 22 फरवरी से 5 मार्च तक देखी जा सकेगी।
इसमें लताजी सहित भारत रत्न प्राप्त हस्तियां पं. रविशंकर, पं. भीमसेन जोशी, एमएस सुब्बालक्ष्मी, सत्यजीत रे, बिस्मिल्लाह खान, दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त हस्तियां, संगीतकारों, गायकों, अदाकारों पर जारी डाक टिकट प्रदर्शित किए जाएंगे।
भारतीय सिनेमा के 75 वर्ष पर डाक विभाग द्वारा जारी विभिन्न डाक टिकट, प्रथम दिवस आवरण और विशेष आवरण का प्रदर्शन भी होगा। प्रदर्शनी में हृदयनाथ मंगेशकर पर विशेष आवरण, रजनीकांत के मेघदूत पोस्टकार्ड और राष्ट्रीय भावना भरी फिल्मों के कवर, गांधीजी और चाल चैपलिन पर जारी आवरण दर्शनीय होगा। प्रदर्शनी में एस सी जैन, राजेश शाह और सुरेश भागचंदानी तथा फिलाटेली ब्यूरो इंदौर जीपीओ द्वारा टिकट प्रदर्शित किए जाएंगे।