इंदौर। इंदौर में जन्मी स्वर कोकिला भारत रत्न आदरणीय लता मंगेशकर जी ने अपनी कला व मधूर स्वर के माध्यम से पूरे विश्व में देश का नाम रौशन किया है। मधूर वाणी की देवी थी। संस्था एक पहल के सचिव बुरहानुद्दीन शकरूवाला व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र असावा ने लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की? संगीत साधकों के लिए लता जी सदैव प्रेरणादायक रहेगी। लता मंगेशकर जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है।
लता जी की याद में इंदौर में स्थापित हो अंतरराष्ट्रीय संगीत संस्थान
इंदौर। कंठ कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं प्रधानमंत्री संजीव आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया है कि लता जी की स्मृति में इंदौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का संगीत संस्थान स्थापित किया जाए जिसमें लता जी के व्यक्तित्व झ्र कृतित्व के साथ उनकी गायकी की खूबी का समावेश हो। आने वाली पीढ़ी के लिए यह केंद्र सदा ही मील का पत्थर साबित होगा।
इंदौर
लता मंगेशकरजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
- 07 Feb 2022