इंदौर। बाणगंगा इलाके में ललितपुर के मजूदर की मौत हो गई। दो दिन पहले ही वह ईट भट्?टे पर मजदूरी करने आया। इस दौरान उसके पेट में दर्द हुआ। उसे उपचार के लिये अस्पताल लेकर जाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरो ने शव के पोस्टमार्टम कराने की बात कही है। भागीरथपुरा पुलिस चौकी से जानकारी देते हुए बताया गया कि मृतक निखील(40) पुत्र गज्जू रावत निवासी ललितपुर है। वह यहां ईट भट्?टे पर मजदूरी करने पहुंचा। उसके पेट में अचानक दर्द हुआ। वह गिर गया। इसके बाद उसे एमवाय में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। निखील की मौत को लेकर पुलिस ने संदेह जाहिर किया है। इसे लेकर ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे है। परिवार के लोगो ने बताया कि पिछले साल भी वह ईट भट्?टे पर मजूदरी के लिये ललितपुर से इंदौर आया था।
चौकीदार की मौत में ठेकेदार पर केस
इंदौर के चंदन नगर इलाके में तीन दिन पहले एक गिट्?टी खदान की कंपनी के क्वार्टर में चौकीदान ने फांसी लगाकर जान दी। इस मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें ठेकेदार का नाम लिखकर प्रताडि़त करने की बात कही गई। इस मामले में चंदन नगर पुलिस ने ठेकेदार को आरोपी बनाया है। चंदन नगर पुलिस के मुताबिक संदीप पुत्र विलसन नायडू निवासी जवाहर टेकरी लेडमार्क कंपनी धार रोड़ के सुसाइड के मामले में ठेकेदार कमलेश शुक्ला को आरोपी बनाया गया है। संदीप के परिवार से कथन लिये गए। जिसमें जानकारी मिली थी कि संदीप को कमलेश लगातार परेशान कर रहा था। जिसमें कोरे कागजो पर साइन भी करवाए थे। इसके साथ मारपीट भी की गई। संदीप के बेग में डायरी से एक नोट मिला। जिसमें मरने के पीछे की वजह कमलेश शुक्ला को बताया गया।