धर्म छुपाकर किया था शारीरिक शोषण, धर्म बदलने का बनाया था दबाव
ग्वालियर। ग्वालियर की कंपू थाना पुलिस ने बहुचर्चित लव जिहाद के मामले में केस दर्ज होने के बाद 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अरोपी मूल रूप से भिंड के मौ कस्बे का रहने वाला है, लेकिन वह फिलहाल चंद्रबदनी नाका इलाके के गड्ढे वाला मोहल्ला में रहता था। कंपू पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, धमकाने मारपीट करने और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।
यह लव जिहाद के मामले का घटना स्थल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के टंकी वाले हनुमान मंदिर के पास का है। इसलिए इस मामले को कंपू पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद केस डायरी विवेचना के लिए थाना बहोडा़पुर को भेज दिया है। लगभग दो साल से आरोपी युवक अपना धर्म बदल कर युवती के संपर्क में आया था और शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार कर रहा था। युवती के सामने जब युवक की करतूत उजागर हुई तो उसने युवक से संपर्क तोड़ लिए। उसके बाद युवक उसके साथ मारपीट करने लगा और उसके मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। जिसका एक वीडियो भी सामने आया था। जब युवती को पैसों के लिए युवक ने देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया तो युवती हिंदू संगठनों के लोगों के पास पहुंची और पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया। इस सनसनीखेज मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर
लव जिहाद का मामला:आरोपी गिरफ्तार
- 13 May 2023