Highlights

इंदौर

लव जिहाद की सूचना पर युवक को पकड़ा

  • 15 Feb 2024

इंदौर। एमआईजी इलाके में बुधवार रात लव जेहाद की सूचना पर हिदूं वादियों ने एक बिल्ड़ीग के फ्लैट से संदिग्ध अवस्था में युवक युवती को पकड़ा। हिदूंवादी यहां लव जेहाद की सूचना पर पहुंचे। पूछताछ में उसने पहले अपना नाम हिंदू बताया। लेकिन उसके डॉक्यमेंट चेक किये तो वह दूसरे धर्म का निकला। रात में उसे एमआईजी पुलिस के सुपुर्द किया। युवती ने इस मामले में शिकायत दर्ज नही कराई है। पुलिस ने प्रतिधांत्मक धाराओं में युवक पर केस दर्ज किया है। गुरूवार को युवती की काउसलिंग की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक अनोप नगर के पास एक बिल्ड़ीग में युवक युवती को बजरंगी थाने लेकर पहुंचे। हिदूं वादियो का आरोप था कि युवक दूसरे धर्म से जो हिदूं युवती के साथ आपति जनक स्थिती में मिला है। हिदूंवादियो ने युवक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अमन उर्फ विक्की यादव निवासी रोबोट चौराहा नाम बताया। पूछताछ के दौरान उसने एक हिदूंवादी के हाथ पर काट लिया ओर भागने की कोशिश करने लगा। इसके बाद भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। हिंदूवादियो का आरोप है कि युवक के पास से आईडी जो आईडी मिली है उसमें उसका नाम कुबेर खान है।
हिमाचल प्रदेश की है युवती
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक जिस लडक़ी हिदूंवादी थाने लेकर आए। वह दूसरे प्रदेश से इंदौर में आई है। एमआईजी इलाके में वह किराये से फ्लैट में रहती है। खुद को अमन बताने वाला युवक उसके अपनी बहन बता रहा था। लेकिन पूछताछ में युवती का पूरा नाम नही बता पाया। रात में युवती ने एफआईआर कराने से इंकार किया है। उसे रात में पुलिस ने घर भेज दिया। महिला अफसर से गुरूवार को उसकी कांउसलिंग कराई जाएगी।
मेघदूत गार्डन पर हंगामा
इधर हिंदूवादियों ने रात में मेघूदत गार्डन पर शोएब नाम के युवक को भी पकड़ा। वह यहां एक हिंदू लडक़ी को लेकर आया था। शोएब ने अपना नाम सचिन बताया। उसने बताया कि वह अरविदों के यहां किराए से रहता है। वही फार्मा कंपनी में काम करता है। उसने डर के चलते युवती को गलत नाम बताया। शोएब मूल रूप से झाबुआ का रहने वाला है। हालाकि उसे भी थाने ले जाया गया। लेकिन शिकायत नही होने के चलते उसे छोड़ दिया गया।