Highlights

इंदौर

लव मेरिज के 20 दिन बाद ही पत्नी को बुरी तरह से पीटा

  • 14 May 2024

इंदौर। पंढरीनाथ थाने में प्रेम विवाह करने वाली एक युवती ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कराया है। पीडि़ता का आरोप है कि पति ने शादी के 20 दिन बाद ही उसे प्रताडि़त किया। वही एक दिन पहले चरित्र शंका को लेकर उसके साथ मारपीट कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या रघुवंशी ने रोहन जायसवाल से 14 जनवरी 2024 को निहालपुरा में मंदिर में लव मेरिज की थी। शादी के 20 दिन तक रोहन अच्छे से रहा। इसके बाद वह शंका करने लगा। आए दिन मारपीट करने लगा। इस दौरान मायके परिवार के लोगो से भी बात नही करने देता। सोमवार को पति ने चरित्र शंका का आरोप लगाते हुए दोपहर में बुरी तरह से मारपीट की। जिसमें चेहरे,गले पर हाथों में ओर पीठ पर चोटे आई। आसपास के लोग इस दौरान चीखने की आवाज सुनकर घर तक आए। पति ने उन्हें भगा दिया। बाद में भाई को मयूर को मोबाइल पर मैसेज किया ओर बुलाया। उसने हालत देखने के बाद थाने आकर मामले में केस दर्ज करा दिया।