Highlights

इंदौर

लव यू जिदंगी में मनाया अनूठा दशहरा मिलन समारोह

  • 27 Oct 2023

सरकारी स्कूल के चार सौ बच्चों ने ली नशा मुक्ति और यातायात नियमों के पालन करने की शपथ
इंदौर।  अग्रवाल समाज के महिला प्रकोष्ठ ने आज दशहरा मिलन का अनूठा आयोजन अपने लव यू जिंदगी  कार्यक्रम के तहत पालदा के सरकारी स्कूल में किया। इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस के उपायुक्त मनीष अग्रवाल मुख्य अतिथि थे, जिन्होंने बच्चों को शहर में यातायात के नियमों का पालन करने के लाभ और नहीं करने के नुकसान तो बताए ही, नशे से होने वाले नुकसान भी गिनाए और इन बच्चों को यातायात नियमों के पालन के साथ जीवन में कभी नशा नहीं करने का संकल्प भी दिलाया। दिलचस्प बात यह भी रही कि सरकारी स्कूल के इन बच्चों ने यातायात और नशा मुक्ति पर अपनी कल्पना से आकर्षक  चित्र भी बनाए और उनकी प्रदर्शनी भी लगाई।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि दशहरा मिलन के मौके पर पालदा के सरकारी स्कूल में पढने वाले करीब 400 बच्चों को इस मिलन समारोह में आमंत्रित किया गया था। यातायात पुलिस के उपायुक्त मनीष अग्रवाल ने पूरी दिलचस्पी के साथ इन बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही यह भी बताया कि यातायात के नियम कानून हमारी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। इनका पालन नहीं करने से हमारा ही नुकसान होता है। बच्चों ने बाद में यातायात और नशा मुक्ति पर आधारित बेहतरीन चित्र भी बनाए। इन चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे शहर के गणमान्य लोगों ने भी देखा और सराहा।