शिवपुरी। मप्र में लव, शादी और उसके बाद धोखे का मामला सामने आया है। युवक ने पहले भाभी की बहन को प्यार में फंसाकर शादी की। फिर पैसा कमाने अपनी पत्नी को सेक्स रैकेट में भेजा। पत्नी नहीं मानी तो जयपुर के युवक को बेच दिया। मामला श्योपुर का है। युवती दो महीने बाद किसी तरह से जयपुर से भाग कर वापस आई। शिवपुरी में उसने एसपी से इसकी शिकायत की है।
श्योपुर के डोंगरपुर गांव निवासी आरोपी सतीश जाटव झिरी गांव में अपनी भाभी के ससुराल अक्सर आता जाता था। इसी दौरान सतीश की भाभी की बहन के साथ नजदीकियां बढऩे लगीं। आरोपी ने लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। करीब 9 महीने दोनों साथ रहे। फिर उनके परिजनों ने मंदिर में दोनों की शादी करवा दी।
शादी के कुछ दिन तक दोनों के बीच सब ठीक चला, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी। सतीश अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। उसे सेक्स रैकेट में शामिल होने का दबाव बनाने लगा। करीब 2 महीने पहले आरोपी ने पत्नी को जयपुर के रहने वाले सोनेराम को बेच दिया।
मौका मिलते ही जयपुर से भागी
यहां महिला फरार होने के लिए एक मौके की तलाश करने लगी। इसलिए वो सोनेराम का विश्वास जीतने में लग गई। और 2 दिन पहले मौका मिलते ही वो वहां से फरार होकर शिवपुरी आ गई। महिला अपने गांव आकर परिजनों को पूरी कहानी बताई और पति सतीश, ससुर रतिराम व मामा ससुर नरेश के खिलाफ स्क्क ऑफिस में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की।
परिजनों को जान से मारने की दी धमकी
पीडि़ता के अनुसार आरोपी पति ने उसे धमकी दी कि अगर वह सोनेराम के साथ नहीं गई तो वह उसके जीजा को परिवार सहित जान से मारकर फरार हो जाएगा। सतीश उससे देह व्यापार करवाना चाहता था। सतीश ने उससे कहा था कि वह अगर सोनेराम के साथ नहीं गई तो उसे देह व्यापार करना पड़ेगा।
शिवपुरी
लव, शादी और धोखा...भाभी की बहन से शादी की, पैसा कमाने सेक्स रैकेट में भेजा; नहीं मानी तो जयपुर में बेच दिया
- 02 Feb 2022