नदी तैरकर मनाया जा रहा हर घर तिरंगा अभियान
खंडवा, (निप्र)। इस वर्ष भी लहरों के राजा ग्रुप के सदस्य द्वारा आमना नदी गंगौर घाट पर सदस्यों द्वारा खंडवा में हर घर तिरंगा अभियान को अनोखे तरीके से मनाया जा रहा है. तैराक युवाओं के समूह ने नदी में तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया. 15 अगस्त तक निरंतर आयोजन जारी रहेगा।
देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है. खंडवा में अभियान को अनोखे तरीके से मनाया जा रहा है. तैराक युवाओं के समूह ने नदी में तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया. इतना ही नहीं तैराकी करते हुए बीच नदी में भारत माता के जयकारे भी लगाए गए. लोगों ने तैराकों के काम की सराहना कर रहे हैं. आपको बता दें कि तैराक दल नदी में तैर कर शरीर को फिट रखने का गुर सिखाता है.आमना नदी का दृश्य लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है. तैराक युवाओं ने बीच पानी में तिरंगे झंडे को फहराकर सलामी दी है. तैराक दल लहरों के राजा ग्रुप का तिरंगा अभियान 15 अगस्त तक जारी जारी रहेगा. बता दें कि इस बार देश स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इसी कड़ी में लहरों के राजा ग्रुप ने अबना नदी के बीचोबीच गहराई में उतरकर तिरंगा फहराया।
तिरंगा यात्रा में सभी समुदाय और धर्मों के लोग शामिल हैं. सारे लोगों ने राष्ट्रीय भक्ति का परिचय दिया है. आयोजन 15 अगस्त तक निरंतर जारी रहेगा. पूर्व में निकाली गई पानी पर तिरंगा यात्रा का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्वीट कर बधाई भी दी थी सदस्यों को प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट पर बधाई देने पर युवा इस यात्रा को और जोश से हर वर्ष निकाल रहे हैं,नदी के पानी में तिरंगा यात्रा निकालने का उद्देश्य ये है कि देशभक्ति के साथ लोगों की सेहत भी बनी रहे। ये अनोखी तिरंगा यात्रा देशभर में अपने आप में एक अनोखी मिसाल है। यात्रा की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई यानी धर्मों के लोग शामिल हुए हैं।
इस तिरंगा यात्रा में राजकुमार सिसोदिया संजय शर्मा गजेंद्र मालवे अरविंरसिह सचदेव अभिषेक जायसवाल अनिल रघुंवशी राजेश सिकलीगर गोपीकिशन सोनी निमिश भंसाली यूसुफ राजा, गणेश ,दीपक प्रजाति, हर्षभान तिवारी अब्देअली सनवाला,प्रहलाद सोनटके, प्रतिक्षा तिवारी , भरत जत्थाप, रवीश मोर्य,खोजिम अली तलीब बाबा हुसेन अली,रवि पांचाल,शुकला जी,संजीव सोनी, मनीष गुप्ता, आदि उपस्थित थे।
खंडवा
‘लहरों के राजा’ ने तेज बारिश में बीच लहरों पर तिरंगा लहराया
- 12 Aug 2024