Highlights

भिण्ड

लड़की के घर में प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

  • 02 Sep 2024

मिलने पहुंचा था, गांव में चोर की अफवाह फैली; 3 आरोपी गिरफ्तार
भिंड,(एजेंसी)।  भिंड में गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना मिहोना के लेन का पुरा गांव की है। शनिवार - रविवार की दरमियानी रात 3 बजे युवक एक घर में पकड़ा गया। लड़की के घरवालों ने उसे बुरी तरह पीटा, इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
28 साल का जितेंद्र सिंह बघेल उर्फ जीतू लहार के साकेत नगर का रहने वाला था। लहार से लेन कापुरा गांव 15 किलोमीटर दूर है।
लेन का पुरा गांव में जब उसे लड़की के घरवाले पीट रहे थे, तो गांव में चोर घुसने की अफवाह फैल गई। सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच गांव वाले भी जमा हो गए। पुलिस ने उसे रौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जानकारी होने पर परिवारवाले भी पहुंच गए। पीएम के बाद शव उन्हें दे दिया गया।
मिहोना पुलिस ने युवक के भाई के बयान के आधार पर तीन लोगों को राउंड-अप किया हुआ है। हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूर के रिश्तेदार के घर पहुंचा था जीतू
जीतू के साथ जिघर में मारपीट की गई, वो उसके दूर के रिश्तेदार का है। युवक के भाई उपेंद्र ने बताया कि छोटे भाई जितेंद्र को शनिवार रात फोन आया। वह फोन पर बातचीत करते हुए घर से निकला। मैं भी उसके साथ पीछे-पीछे आया। मेरा भाई सीधे लेन का पुरा पहुंचा। जहां वो एक घर में गया। यहां लोगों ने घेर कर उसकी मारपीट की। जब ये लोग भाई के साथ मारपीट कर रहे थे, मैं डर की वजह से भाग आया और पुलिस को सूचना दी।
लड़की के परिजन बोले- गंदी नीयत से घुसा था
लड़की के परिवार के एक बुजुर्ग ने बताया, ह्यरात के समय युवक हमारे घर में घुस आया था। मेरे लड़कों ने उसे पकड़ लिया। वह गंदी नीयत से हमारे घर में आया था। इस पर उसकी मारपीट कर दी। मारपीट में घायल होने की वजह से उसकी मौत हो गई है। मेरे लड़कों को पुलिस पकड़कर थाने ले गई है।ह्ण
मिहोना थाना प्रभारी विजय केन का कहना कि डायल 100 पर सूचना मिली थी। युवक घायल अवस्था में मिला था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।