Highlights

अजमेर

वाइस प्रिसिंपल ने चौथी क्लास के बच्चे को बेरहमी से पीटा, आंख पर गहरी चोट लगी

  • 18 Aug 2022

अजमेर। जालोर में शिक्षक की पिटाई से दलित बच्चे की मौत पर सियासत जारी है। इसी बीच अजमेर से भी सरकारी स्कूल में बच्चे की पिटाई का केस दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने नौ साल के बच्चे की बेहरमी से पिटाई कर दी। जिससे मासूम की आंखों में गहरी चोट आई। पिटाई के कारण अब बच्चे को धुंधला दिखने लगा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बिजयनगर के संजय नगर बराल सेकेंड निवासी शंभू सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है। जिसमें उसने बताया कि उनका नौ साल का बेटा पंकज सिंह चौहान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चौथी क्लास में पढ़ाई करता है। मंगलवार को मासूम क्लास से निकलकर टॉयलेट जा रहा था। इसी दौरान स्कूल के वाइस प्रिंसिपल संजय कुमार जोशी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से बच्चे की आंख पर सूजन हो गई। उसे अब धुंधला दिखाई दे रहा है। 
पीड़ित बच्चे ने बताया कि वह शिक्षक से पूछकर टॉयलेट करने जा रहा था। क्लास में दूसरे बच्चे बदमाशी कर रहे थे। इसी दौरान वाइस प्रिंसिपल संजय कुमार जोशी वहां पहुंचे। उसकी पिटाई कर दी। मासूम ने बताया कि प्रिंसिपल ने अंगूठी पहन रखी थी, जिसके कारण उसके आंख पर लग गई। अब उसे धुंधला दिख रहा है। बच्चे को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज करवाया गया। 
साभार अमर उजाला