Highlights

इंदौर

विक्की यादव हत्याकांड का मामला, आरोपी के घर की नपती करने पहुंची टीम

  • 19 Jan 2024

इंदौर। महू कोतवाली क्षेत्र में 15 जनवरी को आपसी विवाद में युवक विक्की यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद प्रशासन ने निर्देश पर छावनी परिषद की टीम आरोपी आरोपी मनीष यादव के घर पहुंची। उसके मकान की नपती की। टीम ने आसपास बने घरों की भी नपती की। कुछ समय में वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए।
कोतवाली में आने वाले जोशी मोहल्ले में युवक की हत्या के बाद उसके परिजनों ने शव रोड पर रख आरोपी का मकान तोडऩे की मांग की थी। प्रशासन ने परिजनों से समय मांगा था। उनसे कहा गया था कि कैंटोनमेंट बोर्ड से नपती कराई जाएगी। मृतक के परिजनों का कहना है कि हमने आरोपी के मकान तोडऩे को कहा था, लेकिन अभी तक मकान नहीं तोड़ा। छावनी परिषद के अधिकारी दूसरे घरों की नपती कर रहे हैं। हमें किसी का नुकसान नहीं करना है, जो आरोपी है उसका घर तोड़ा जाए। रहवासी इक_ा होकर मोती महल चौराहे पहुंच गए। वे एडिशनल एसपी से मिलकर अपनी मांग रखेंगे।