Highlights

मनोरंजन

विकी कौशल और कटरीना कैफ की वजह से परेशान हो गई थीं अनुष्का शर्मा

  • 10 Dec 2021

कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी के बाद उन्हें बधाई संदेश भेजने वालों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर जैसे ही विकी और कटरीना ने अपनी तस्वीर शेयर की फैन्स से लेकर ग्लैमर जगत के सितारों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी और उनके आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भेजी। इन सबके बीच अनुष्का शर्मा के मैसेज ने सभी का ध्यान खींचा जहां उन्होंने कंफर्म कर दिया कि विकी और कटरीना उनके पड़ोसी बनने वाले हैं। कटरीना और विकी शादी के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे। लंबे समय से इसके कयास लगाए जा रहे थे। अब अनुष्का के इस मैसेज से यह साफ हो गया कि कपल उनके पड़ोसी बनेंगे।
अनुष्का शर्मा ने विकी और कटरीना को शादी की बधाई देते हुए इंस्टा स्टोरी पर मैसेज शेयर किया। अनुष्का ने लिखा- 'तुम दोनों खूबसूरत लोगों को बधाई, जीवनभर साथ रहने, प्यार और एक दूसरे को समझने की शुभकामना।' इसके आगे वह लिखती हैं, 'यह भी खुशी है कि आखिरकार शादी कर ली है जिससे अब जल्द ही अपने घर जा सको और हम कंस्ट्रक्शन की आवाज सुनना बंद कर सकें।‘ इस पोस्ट के साथ अनुष्का ने विकी और कटरीना को टैग भी किया है।
विकी कौशल और कटरीना कैफ ने इसी साल जुलाई में अपने नए घर को फाइनल किया था। उन्होंने अपना नया अपार्टमेंट 5 साल के लिए लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी सिक्योरिटी के लिए उन्होंने 1.75 करोड़ रुपये जमा किए हैं। अपार्टमेंट के 36 महीने का किराया 8 लाख/महीने है। अगले 12 महीने 8.40 लाख हर महीने होगा इसके बाद बाकी साल का किराया 8.82 लाख रुपये महीने होगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान