बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने भीख में मिली आजादी वाले बयान पर आलोचना झेल रही हैं। हर कोई कंगना ने उनका पद्मश्री सम्मान लेने की बात कर रहा है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत तक दर्ज हो गई है लेकिन कंगना तो बस अपनी बात पर अड़ी हैं। वह अपने बयान को लेकर इंस्टा पर कई तरह के तर्क वितर्क कर रही हैं।
इसी बीच मराठी और हिंदी फिल्मों के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले कंगना के सपोर्ट में उतर गए। हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विक्रम गोखले ने खुलकर कंगना का सपोर्ट किया। उन्होंने कंगना रनौत ने जो कहा वह उससे सहमत हैं। जब कई स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई तो बड़े लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की।
विक्रम गोखले ने कहा-'कंगना रनौत ने जो कहा मैं उससे सहमत हूं। हमें भीख में आजादी मिली,यह दिया गया था। बहुत से स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें फांसी दी गई थी, बड़े-बड़े लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। वे मूकदर्शक बने रहे।'
मनोरंजन
विक्रम गोखले ने किया कंगना का सपोर्ट, बोले- 'मैं सहमत हूं, हमें भीख में ही मिलीआजादी'
- 15 Nov 2021