बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक विक्षिप्त दिखने वाली महिला पर दो बच्चों की चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने बेहरमी से पीटा. महिला पर आरोप लगाया गया कि वह बिस्किट चॉकलेट देकर दो बच्चों को ले जा रही थी, तभी गांव वालों ने देख लिया और पकड़कर पिटाई कर दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला को बचाया. पुलिस ने कहा है कि जांच में महिला विक्षिप्त पाई गई है, उसे अल्पावास गृह भेज दिया गया है. दोनों बच्चों को परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरवासा गांव की है. ग्रामीणों का आरोप था कि सकरवासा बहियार में एक महिला दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जा रही थी. उसने बिस्किट चॉकलेट देने के बहाने बच्चों को बहलाया-फुसलाया था. लोगों ने देखा तो महिला को रोक लिया. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में महिला को बेरहमी से पीटा. लात घूंसों से मारा.
इस दौरान किसी ने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल कर दिया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से महिला को छुड़ाकर हिरासत में लिया. महिला के पास से दो बच्चों को बरामद किया गया. उसके पास चॉकलेट बिस्किट भी मिले हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि महिला बच्चों को बिस्किट चॉकलेट देने के बहाने फुसलाकर ले जा रही थी, तभी गांव के बाहर लोगों ने उसे देख लिया. पुलिस बच्चों और परिजनों के साथ-साथ आरोपी महिला को भी हिरासत में लेकर थाने गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
साभार आज तक
बिहार
विक्षिप्त महिला को भीड़ ने लात-घूंसों से पीटा
- 05 Apr 2024