Highlights

इंदौर

विकास कार्यों को लेकर एमआईसी सदस्य और अफसरों ने किया दौरा

  • 09 Feb 2024

इंदौर। शहर में चल रहे विकास कार्यों के तहत मंगलवार को  झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 51 एवं 52 में भवन अनुज्ञा शाखा एवं कॉलोनी सेल के अधिकारियों को साथ लेकर   एमआईसी सदस्य  राजेश उदावत ने  मौका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निगम के अफसरों को कई  निर्देश दिए गए।
 वार्ड 51 अंतर्गत ग्राम मुसाखेड़ी सर्वे क्रमांक 136 पार्ट बैग फैक्ट्री पर किए जा अवैध भवन निर्माण एवं अवैध कॉलोनी निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं कॉलोनी सेल को निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार  वार्ड 51 अंतर्गत ग्राम मुसाखेड़ी सर्वे क्रमांक  345 पार्ट पर किए जा रहे अवैध क्रय विक्रय एवं विभाजन कर अवैध कॉलोनी निर्माण की जांच करने हेतु भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं उपयंत्री कॉलोनी सेल को निर्देशित किया गया।
इसके अलावा  वार्ड 52 अंतर्गत ग्राम मुसाखेड़ी सर्वे क्रमांक  219 एवं 220 पर किए जा रहे अवैध कॉलोनी निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं उपयंत्री कॉलोनी सेल को निर्देशित किया गया।