Highlights

इंदौर

वैक्सीन की कमी के बावजूद लक्ष्य की ओर इंदौर

  • 02 Aug 2021

इंदौर। करीब एक माह से वैक्सीन के शार्टेज के बावजूद शहर धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। शनिवार को वैक्सीनेशन के लिए 165 सेंटर बनाए गए थे। इनमें 38725 लोगों ने कोविशील्ड का पहला व दूसरा तथा कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। खास बात यह कि शहर में 28 लाख लोग वैक्सीनेशन के पात्र हैं। इनमें से 87 फीसदी लोगों (24,61,170) को पहला डोज लग चुका है जबकि 25 फीसदी (6,19,030) लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनों डोज लग चुके हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का तो पहला डोज तो 100 फीसदी हो चुका है।
टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि 2 अगस्त के लिए 120 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें कोविशील्ड के दोनों तथा कोवैक्सीन का पहला डोज लगाया जाएगा। इसके लिए लोगों को ऑनलाइन स्लॉट बुुक कराना होगा। ऐसे लोग जो स्लॉट बुक कराने के बाद भी शाम 4 बजे तक संबंधित सेंटर नहीं पहुंचते हैं तो वहां फिर अन्य लोगों को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी। इस दिन 43 हजार डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इन 19 सेंटरों पर लगेगा कोवैक्सीन का दूसरा डोज
87 सेंटरों में से केके कॉलेज (स्कीम 54), अटल खेल संकुल (स्कीम 78), महावीर ट्रस्ट (सिंगापुर मार्केट), जगन्नाथ स्कूल (छावनी), इल्वा स्कूल (लोहा मंडी), पीसी सेठी लाइब्रेरी (जीपीओ), सरकारी आयुवेर्दिक अष्टांग कॉलेज (ओल्ड आरटीओ रोड), शर्मा मांगलिक भवन (प्रताप नगर), कानकोट भवन (वीर सावरकर रोड), अल्पाइन एकेडमी (विज्ञान नगर), मांगीलाल चूरिया अस्पताल (आम्बेडकर नगर), जिला शिक्षा केंद्र (बिजलपुर), कर्नाटका स्कूल (बंगाली चौराहा), क्वीन्स कॉलेज (खण्डवा रोड), कमला नेहरू धर्मशाला (बाणगंगा), मल्हार मॉल (विजय नगर) व बीडी तोषनीवाल भ?वन (मल्हारगंज) इन 19 सेंटरों पर केवल कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। अन्य सेंटरों में कोविशील्ड के दोनों डोज लगाए जाएंगे।