Highlights

इंदौर

विकासकार्यों के लिए विधायक और सांसदों को पैसे आवंटित

  • 09 Mar 2024

सांसद शंकर लालवानी  ने तीन सुझाव स्कूलों के निर्माण से संबंधित विभाग को भेजे
इंदौर । मध्य प्रदेश में विकासकार्यों को बेहतर तरीके से जमीन पर उतारा जा सके, इसको लेकर एमपी सरकार की तरफ से एक प्लान तैयार किया गया था। जिसमें जन प्रतिनिधियों से अपने इलाके में विकासकार्यों की रोड मैप बनाने के लिए कहा गया था। जिसको लेकर सरकार की तरह से ये तय किया गया था कि विधायक और सांसदों को अपने इलाके में विकास के लिए 15 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सरकार के निर्देश के बाद विधायक और सांसदों ने भी सुझाव भेज दिए हैं। अब जिस-जिस विभाग के विधायक और सांसदों ने काम दिए हैं उन विभागों की तरफ से बजट आवंटित किया जा रहा है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने तीन सुझाव स्कूलों के निर्माण से संबंधित विभाग को भेजे।
करीब 16 साल तक मध्यप्रदेश का मुखिया रहने वाले शिवराज सिंह चौहान अपने क्षेत्र में विकास करने के लिए सबसे आगे हैं। शिवराज सिंह ने करीब 20 प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग से सिफारिश की है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से दिए गए सुझावों पर बजट जारी कर दिया है।
सीएम ने 8 प्रोजेक्ट की सूची  भेजी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 8 प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सूची भेजी है। जबकि भोपाल से विधायक बने भगवान दास सबनानी ने उत्कृष्ट बाल विद्या मंदिर में एक अतिरिक्त कमरा बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। शिक्षा विभाग की तरफ से जो बजट आवंटित किया गया है, उसमें एक दिलचस्प मामला भी है। टिकट कटने के बाद भी दो सांसदों ने क्षेत्र में विकास कराने की दिलचस्पी दिखाई है।
लालवानी ने भी विकास कार्य की सूची विभाग को भेजी
भले ही भोपाल इंदौर सांसद का टिकट कट गया है, लेकिन शंकर लालवानी और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने तीन-तीन सुझाव स्कूलों के निर्माण से संबंधित विभाग को भेजे हैं। राज्य सरकार ने विधायक को सांसदों दोनों को ही कहा था कि 15 करोड रुपए तक के विकास कार्य क्षेत्र में कराए जा सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के पास सबसे अधिक प्रस्ताव पहुंचे हैं। सबसे ज्यादा विधायकों ने ही विकास कार्य के लिए प्रस्ताव भेजा है।