Highlights

इंदौर

वाघेलिकर को समर्पित भावांजलि आयोजित

  • 11 Sep 2023

इंदौर। संस्था रुद्रा डांस एवम कला संकुल द्वारा मूर्धन्य गायक स्वर्गीय विवेक वाघोलिकर को समर्पित भावांजलि कार्यक्रम किया गया, रविवार शाम विवेक वाघोलिकर को समर्पित महफि़ल सुरीले गायक के साथ सेक्सोफोंन के नाम रही, सैक्सोफोन पर असलम और योगेश कुलपारे ने बेहतरीन जुगलबंदी की, आयोजक पल्लवी वाघोलीकर अपने जीवन साथी विवेक वाघोलिकर की याद में हर वर्ष संगीत का ये आयोजन करती है, विवेक के साथ रहे संगीत कलाकारों ने प्रस्तुति दी, संगीत संयोजन इंटरनेशनल रिदम बैंड का रहा,संगीत कलाकार रूपक जाधव,रवि साल्के-की बोर्ड, राजेश मिश्रा -बेस गिटार, असलम भाई,योगेश कुलपारे - सैक्सोफोन, बाबला गजभिए-कांगो ढोलक, अनूप कुलपारे -ऑक्टोपेड पर संगत कर नगमों को मेलोडियस बना दिया, कार्यक्रम के शुरुवात में रंजन सर द्वारा ध्वज वंदना और राष्ट्रगान किया गया, सैक्सोफोन पर मधुर स्वर लहरियों के साथ महफि़ल का आगाज़ हुआ, टोनी शुक्ला ने अपने शब्दों से मधुर संचालन कर भावांजलि में भाव डाल दिए, स्टार फेन क्लब के हेमंत अग्रवाल और प्रवीण खारीवाल ने कलाकारों का स्वागत किया, नासीर खान, मनीष शुक्ला, अर्पिता बोबड़े, श्रद्धा जगताप, हर्षिता जायसवाल, पिंकी श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव, अन्नू शर्मा ने प्रस्तुति दी,पल्लवी वघोलिकर ने आभार माना, इस अवसर पर शहर के संगीत कलाकारों ने विवेक वाघोलीकर के साथ बिताए पल के स्मरण सुनाएं !! कल बारिश थम गई थी पर हाल में कलाकारों ने सुरीले नगमों की बौछारों से सभी को मस्त कर दिया !!