Highlights

मनोरंजन

विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर कहा- ऐसा किसी और के साथ नहीं होना था

  • 09 Nov 2023

रश्मिका मंदाना का हाल ही में डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है जिससे वह काफी दुखी हैं। अब तक इस मामले में कई सेलेब्स के रिएक्शन आ चुके हैं और अब विजय देवरकोंडा ने भी अपनी बात रखी है। विजय ने रश्मिका की फोटो के साथ लिखे एक कैप्शन को शेयर किया है जिसमें लिखा है कि एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो बनाने वालों पर एक्शन लिया जा रहा है। इसे शेयर करते हुए विजय ने एक मैसेज भी लिखा है। विजय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'ये फ्यूचर के लिए काफी जरूरी स्टेप है। ऐसा किसी और के साथ नहीं होना था। इसके साथ ही, साइबर विंग के जरिए तुरंत कार्रवाई और सजा हो, जिससे लोग और सुरक्षित रह सकें।'
बता दें कि सबसे पहले इस मामले में अमिताभ बच्चन ने रिएक्ट किया था और इसके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की थी। उन्होंने लिखा था, ये एक स्ट्रॉन्ग केस है लीगल के लिए। वहीं रश्मिका ने बिग बी के ट्वीट पर लिखा था, थैंक्यू सर मेरे लिए खड़े रहने के लिए। आपके जैसे लीडर्स जैसे वाले देश में मैं बहुत सुरक्षित महसूस करती हूं।
इससे पहले रश्मिका ने इस मामले में कहा था, 'बहुत दुख हो रहा है इस वीडियो को लेकर जिसमें एक महिला जिन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है और लिफ्ट में वर्कआउट करती हैं। उनके फेस पर आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस की मदद से मेरा चेहरा लगा दिया है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान