Highlights

इंदौर

विजयवर्गीय का औवैसी पर पलटवार, हम परशुराम के वंशज कोई एक आंख की तरफ देखे, हम दोनों निकाल लेते है

  • 11 May 2024

इंदौर/महू। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के महू में ओवैसी भाइयों के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कोई हमारी एक आंख की तरफ देखता है तो हम उसकी दोनों आंख निकाल लेते हैं। विजयवर्गीय ने संदेशखाली में हो रही घटनाओं को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां जिन महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं उसकी बद्दुआ ममताजी को मिलने वाली है। विजयवर्गीय शुक्रवार दोपहर परशुराम जयंती के अवसर पर महू स्थित परशुराम जन्मस्थली जनापाव पहुंचे थे।
ओवैसी के बयान पर कहा, हम भी परशुराम के वंशज
मीडिया से चर्चा करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि ह्लजिस प्रकार का बयान ओवैसी के भाई ने दिया था। वो पूरे हिंदू समाज का अपमान था। वो याद रखें कि हम भी महाराणा प्रताप के वंशज है। हम भी परशुराम के वंशज हैं। हम भी शिवाजी के वंशज हैं। कोई एक आंख की तरफ देखता है, हम उसकी दोनों आंख निकाल लेते हैं।
 असदुद्दीन ओवैसी ने अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के 15 सेकंड वाले बयान पर एक बार फिर तगड़ा पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि मोहतरमा (नवनीत राणा) छोटे (अकबरुद्दीन) को बहुत समझा के रखा है छोड़ दूं क्या? और अगर छोटे को एक बार छोड़ दिया ना तो वह मेरे अलावा किसी की नहीं सुनेगा। 2 दिन बचे हैं छोड़ दूं? इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि मैं मोदीजी से कह रहा हूं 15 सेकंड नहीं बल्कि 1 घंटा दीजिए। हम डरने वाले नहीं हैं। हम भी देखना चाहते हैं कि आप में कितनी इंसानियत बाकी है। बता दें कि नवनीत राणा ने कहा था कि 15 सेकंड के लिए पुलिस को हटा लो फिर ओवैसी भाईयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए किधर गए।
भूरिया पर कसा तंज
रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के दो पत्नी को दो लाख रुपए देने के बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि भूरियाजी की उम्र 70 पार हो चुकी है। बच्चे और बुजुर्ग की बातों का बुरा नहीं माना जाता।
संदेशखाली पर ममता को घेरा
विजयवर्गीय ने संदेशखाली को लेकर कहा कि मैं बंगाल में 6 साल रहा हूं। बंगाल में क्या होता है, अच्छी तरह जानता हूं। वहां पीड़ित महिला को धमकाया गया है। उस पर इतना दबाव डाला गया कि उसने शिकायत वापस ले ली। अगर वह शिकायत वापस नहीं लेती तो उसके पति की हत्या कर दी जाती। राहुल गांधी 5 दिन बंगाल में रहकर देखें वहां क्या स्थिति है। संदेशखाली में जो अत्याचार हुआ उसकी सजा, बद्दुआ ममताजी को मिलेगी। बंगाल में ममताजी, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
इंदौर में नोटा के प्रचार पर बोले- रिकॉर्ड जीत दर्ज करेंगे
इंदौर में कांग्रेस द्वारा नोटा के प्रचार अभियान को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि प्रचार से कुछ भी नहीं होता। परिणाम से होता है। इंदौर से हमें रिकॉर्ड जीत मिलेगी और अब अक्षय जी हमारे साथ है तो तो सवाल ही नहीं उठता।