Highlights

इंदौर

विजयवर्गीय को बताया रावण ,केस दर्ज

  • 27 Oct 2023

इंदौर। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। दशहरे पर भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय को रावण बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मामले में भाजपा विधि प्रकोष्ठ की टीम ने प्रकरण दर्ज करवाया है। एरोड्रम थाने में अधिवक्ता हर्षल रघुवंशी की शिकायत पर एक मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी भाजपा विधि प्रकोष्ठ विधानसभा नंबर 1 के प्रभारी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक वीडियो आया जिसमें कैलाश विजयवर्गीय को रावण और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को राम बताते हुए राम रावण युद्ध का फर्जी वीडियो तैयार किया, जिसमें राम द्वारा रावण को महंगाई, बेरोजगारी वाले तीर मारते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो किसी राकेश नाम के युवक ने सागर सैनी मित्र मंडल ग्रुप में शेयर किया था। फरियादी ने धार्मिक भावनाओं सहित भाजपा प्रत्याशी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है।