दिग्गी ने कहा था- भाजपा में 7 नेताओं ने सीएम बनने सूट सिलवाए
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम पद की रेस में बीजेपी के संभावित चेहरे गिनाकर सत्ताधारी दल पर चुटकी ली है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह समेत 7 नेताओं के नाम लेकर कहा कि इन्होंने सीएम बनने के लिए सूट सिलवाए हुए हैं, लेकिन किसी को मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि मुख्यमंत्री पद की शपथ कमलनाथ लेंगे। दिग्विजय के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस उम्र में लोग अक्सर बहकी-बहकी बातें करते हैं।
बीजेपी में शिवराज सिंह चौहान के विकल्प को लेकर अटकलें कई बार तेज हुई हैं, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बीच दिग्विजय सिंह ने बुधवार को सागर में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और नरोत्तम मिश्रा को दावेदार बताया। उन्होंने इन नेताओं का नाम लेकर कहा- ये तैयारी में हैं कि कब मौका मिल जाए।
विजयवर्गीय बोले- इस उम्र में लोग अक्सर बहकी-बहकी बातें करते हैं
दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पटलवार किया। उन्होंने कहा- 70 साल की उम्र के बाद नींद नहीं आती है। बल्कि सपने आते हैं। इस उम्र में अक्सर लोग बहकी-बहकी बातें करते हैं। ह्यकांग्रेस के राजाह्ण ने सपने में ऐसा कुछ देख लिया होगा। मैंने तो शादी के बाद कभी सूट ही नहीं पहना। मैं जब मंत्री रहा, तब भी बिना सूट के ही शपथ ली थी। मुझे उनके बयान पर इससे ज्यादा कोई टिप्पणी नहीं करनी है। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी कई बार सीएम पद की रेस के लिए उछलता रहा है। दो दिन पहले जबलपुर में भी मीडिया ने उनसे यही सवाल किया था, तो उन्होंने कहा कि मीडिया ही बार-बार उनका नाम लेता है, बीजेपी में ऐसी कोई चर्चा नहीं है। हम आगामी चुनाव शिवराज सिंह के नेतृत्व में ही लड़ेंगे।
भोपाल
विजयवर्गीय बोले- मैंने शादी के बाद कभी सूट नहीं पहना
- 14 Apr 2023